।।जय श्री यमुने।।
रस
रस क्या है? रस की अभिव्यक्ति क्या है? कहाँ से आया यह रस? किसी भवरें से पूछो तो बताएगा पुष्पों में रस हैं। किसी मनुष्य से पूछो तो बतायेगा मिठाइयो में रस हैं। किसी पक्षी से पूछो तो बतायेगा नदी का जल ही रस हैं। किसी कवि से पूछो तो बतायेगा कविताओं में रस हैं। सभी ने अपने अपने रस का आस्वादन किया और एक समय के लिए सन्तुष्ट हो गए। लेकिन जब प्रेमी भक्तों से पूछा रस कहाँ है ? तो उसका उत्तर वह रसिक प्रेमी भक्त देते है
"राधा रस सुधा पान शालिने वनमालिने"
जिस रस को स्वयं रसिक शेखर हमारे ठाकुर श्री कृष्ण सदा निरन्तर पीते हैं वही मूल रस है। यह राधा रूपी रस ऐसा रस हैं जिसके पीने से जीव अतृप्त नहीं होता । जीव उस रस को पीते पीते उसी रस में डूबना आरम्भ कर देता हैं और यही रस उस जीव को जीवन की राह दे देता हैं। अरे यह राधा नाम रूपी रस कोई साधारण नाम नहीं हैं -
"कृष्णति भजति इति नाम राधा"
जिन्हें स्वयं हमारे आराध्य भगवान श्री कृष्ण निरन्तर भजते रहते हैं यह वह रस हैं। जब हमारे श्याम सुंदर इस रस से पूर्ण तृप्त अभी तक नहीं हुए तो हमारी तो बारी ही कहाँ हैं। लेकिन फिर भी कहते हैं।
"राधा राधा रटत ही सब बाधा कट जाए, कोटि जन्म की आपदा श्री राधा नाम सो जाए।।"
हमारे इस जीवन की नहीं बल्कि जन्म-जन्मान्तरों की आपदा भी श्री राधा जी के नाम गान करने से दूर चली जाती हैं। इससे सरल उपाय साधन और क्या चाहिए और मनुष्य जीवन में और क्या चाह रह गयी। इसलिये यही संसार का मुख्य और एकमात्र रस है। इसी सन्दर्भ में श्रीमद्भागवत के मंगलाचरण में भी कहा गया हैं-
निगमकल्पतरोर्गलितं फलं शुकमुखादमृतद्रवसंयुतम्।
पिबत भागवतं रसमालयम्
मुहुरहो रसिका भुवि भावुकः।।
श्री मद्भागवत में भी श्री राधिका जी एवं ठाकुर जी के उस रसास्वादन को ही श्री शुकदेव् जी महाराज ने इस संसार के जीवों के लिए ही प्रकट किया है। इसलिये सदा सर्वदा श्री राधिका जी के इस नाम रस का आस्वादन करते रहिये। श्री राधा जी के परम् मंगलमय नाम के साथ अपने इस दिन को भी परम् मंगलमय बनाते हैं। ।।शुभप्रभात।।
-आचार्य भुवनेश शुक्ला
Namaste
Jai shree Yamune
Hopefully u all r enjoying the BLOGS,
Any query fell free to contact us / whatsup - 07417163367
Get daily updates on FACEBOOK
www.facebook.com/acharyabhuvneshshukla/
Follow our BLOGGER
www.acharyabhuvneshshukla.blogspot.in
Follow us on TWITTER
www.twitter.com/acharyabhuvnesh/
Join us on LINKEDIN
www.linkedin/in/acharya-bhuvnesh-shukla/
Stay connected on INSTAGRAM
www.instagram.com/acharyabhuvneshshukla/
Email us on acharyabhuvneshshukla@gmail.com
acharyabhuvneshshukla@yahoo.com
acharyabhuvneshshukla@outlook.com
acharyabhuvneshshukla@religious.com
Like, Share, Comment & SUBSCRIBE for More
Comments