Daily Thoughts of Acharya Bhuvnesh ji Shukla from keshi Ghat, Vrindavan



बृज के गुप्त संतो और ठाकुर जी की लीलाओं को सभी के समक्ष लाना बाहर से आये भक्तों को ऊपरी आवरण के स्थान पर प्राचीन वृन्दावन के दर्शन कराना ही भगवतमय है । श्री मद्भागवत कोई ग्रन्थ नहीं अपितु यह स्वयं श्री युगल जोड़ी सरकार का साक्षात विग्रह है। श्री मद्भागवत श्रवण एवं आयोजित करने का सही अर्थ है उसे अपने निज जीवन में उतारना। यदि व्यक्ति के मन में पीठासीन व्यास जी एवं संतो के लिए श्रद्धा भाव है तो उस भगवत चरित्र को व्यक्ति अपने जीवन में आसानी से उतार सकता है । ठाकुर जी में लगन लगाने एवं अन्य जीवों पर कृपा करने का उद्देश्य भी श्री मद्भागवत द्वारा पूर्ण होता है। मेरा उद्देश्य प्राणी मात्र का श्री मद्भागवतम् के द्वारा उद्धार करना मात्र है ।

Comments

Popular posts from this blog

भागवत कथा, मासिक परायण/ bhagwat katha Maasik parayan

Khushboo

सरल